नागरिकता संशोधन एक्ट पर जारी देशभर में विरोध के बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. रोजगार और CAA के मुद्दे पर राहुल की इस रैली को ‘युवा आक्रोश रैली’ नाम दिया गया है.

इस सभा को लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का कमबैक बताया जा रहा है और एक बार फिर बतौर अध्यक्ष वापसी की तैयारी की जा रही है.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन विधानसभा चुनावों में सफलता के बाद राहुल गांधी एक बार फिर पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रैली के बाद राहुल गांधी देश के कई अन्य हिस्सों में इस तरह की सभा करेंगे और सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इस पूरी प्रक्रिया को बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कर रही है. राज्य सरकार ने विधानसभा में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया है. राजस्थान से पहले पंजाब, केरल में भी ऐसा ही प्रस्ताव पास हो चुका है, जिसमें CAA का विरोध किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal