‘बिग बॉस 13’ को जब-जब याद किया जाएगा तब-तब पंजाबी की कटरीना शहनाज़ कौर गिल को याद किया जाएगा। पूरे सीजन शहनाज़ ने दर्शकों को खूब हंसाया।

कभी अपने पागलपन, तो कभी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मस्ती, शहनाज़ ने पूरे सीजन दर्शकों को नज़र खुद से हटने ही नहीं थी। सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी तो दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उनका नाम ही #SidNaaz रख दिया गया है।
खुद शहनाज़ इस बात को कई बार कुबूल कर चुकी हैं कि उन्हें सिद्धार्थ से बहुत ज्यादा लगाव है। यहां तक की वो सिद्धार्थ को अपना पति तक बुला चुकी हैं। लेकिन इतने प्यार और दुलार के बावजूद सना किसी और से शादी करने वाली हैं।
ये हम नहीं कह रहे खुद सना ने इस बात के लिए हामी भरी है। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें ‘बिग बॉस’ सना को ये कह रहे हैं कि ‘शहनाज़ आपकी शादी के लिए हमारे पास बहुत सारे रिश्ते आ रहे हैं’। इसके बाद शहनाज़ घरवालों के साथ मस्ती से डांस करती दिख रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal