कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,553 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 15 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,15,155 हो गए और कुल मृतक संख्या 12,625 हो गई.
यहां अब तक कुल 9,63,419 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है. येदुरप्पा सरकार ने कोरोना टिका लगवाने के लिए राज्य की जनता को जागरूक किया .
राज्य में कोरोना के प्रकोप चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है राज्य में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.