उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के बाद मलबा मकान में घुस गया। मकान में रहने वाले लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भूस्खलन होने से हाईवे भी बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग उमटा के पास पहाड़ी से फिर भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन होने से हाईवे किनारे मकान में मलबा घुस गया है। मकान में रह रहे लोगों को मुश्किल से बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
रविवार को भी पहाड़ी से भारी मात्र में मलबा और एक बड़ा बोल्डर हाईवे पर गिर गया था। बदरीनाथ हाईवे गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था। पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिरे थे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए थे।
कर्णप्रयाग नेनीसैंण मोटर मार्ग आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटी थी। सड़क बंद होने से कपीरीपट्टी के लोगों को डिम्मर सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंचना पड़ रहा था।
देहरादून समेत चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक येलो अलर्ट वाले चारों जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार की भी स्थिति देखने को मिल सकती है।
दून में हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से पारा 2.5 डिग्री बढ़ा
राजधानी में बुधवार को हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 2.5 और न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, आने वाले दिनों में कई दौर की बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक देहरादून में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
बृहस्पतिवार को भी दून में गर्जन के साथ कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट का अनुमान है। बुधवार की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
