करीना कपूर खान ने अपने करियर में कई तरह के किरदार में निभाए हैं। कभी खुशी कभी गम में वो मॉर्डन पू बन जाती हैं तो जब वी मेट में देसी चुलबुली गीत। करीना ने ऑफबीट किरदारों को निभाने से भी कभी परहेज नहीं किया। चमेली में उन्होंने वेश्या का किरदार निभाया तो हीरोइन में वो एक महात्वकांक्षी अभिनेत्री बनीं। हाल ही में करीना ने अपने टॉप किरदारों को लेकर बात की जिसमें उन्होंने अपने न्यूड सीन का भी जिक्र किया।

निर्देशक मधुर भंडारकर के निर्देशन में साल 2012 में बनी फिल्म हीरोइन पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन फिर भी करीना को इस फिल्म में निभाया अपना किरदार पसंद है। इस फिल्म में करीना न्यूड सीन भी दिया था। अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में करीना ने अपने टॉप पांच किरदारों को लेकर बात की।
हीरोइन से करीना को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को अलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस फिल्म में दिए न्यूड सीन को लेकर करीना ने कहा, इस फिल्म को लेकर मैं गर्व महसूस करती हूं चाहे इसके बारे में कोई कुछ भी कहे।’
करीना ने ये भी खुलासा किया इस फिल्म को दर्शकों ने खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दर्शक मुझे इस तरह की भूमिका में देखने के लिए तैयार नहीं थे। मैंने इस फिल्म के लिए अपना हजार प्रतिशत दिया था। मैंने इसके लिए सबकुछ किया और इसकी गहराई में गई।’
बता दें कि करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। मात्र 3 दिन में उनके फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख के पार हो गई है। करीना ने इस अकाउंट पर तैमूर, सैफ अली खान, अपनी मां बबीता कपूर और करिश्मा कपूर की फोटो शेयर की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal