‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें फिल्म के लीड किरदार विन डीज़ल के फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट नजर आनेवाला है। फिल्म में इस बार फ़िल्म में डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री हो रही है। रिलीज किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है।

फिल्म की सीधी टक्कर सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब से है। ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म भारत में क्या कमाल करती है।
फ़िल्म भारत में ईद के मौक़े पर 22 मई रिलीज़ हो रही है।
वैसे तो यह सीरीज़ सांस रोक देने वाले कार चेजिंग दृश्यों के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार एक्शन वाकई होश उड़ा देगा। कारें सिर्फ़ सड़कों पर नहीं चलतीं, हवा में भी उड़ते हुए चलती हैं। क़रीब चार मिनट के ट्रेलर में कई हैरतअंगेज़ दृश्य हैं। विन डीज़ल और उनकी टीम एक बार फिर ख़तरनाक मिशन पर निकली है और इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ाने आये हैं जॉन सीना। फ़िल्म में मिशेल रॉड्रिग्ज़, जॉर्डाना ब्रूस्टर, टायरिस गिब्सन,लूडैकरिस और नताली एमेनुअल भी अहम किरदारोंमें हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal