कुछ ऐसे रिलेशन होते हैं जिन्हें प्यार की मिसाल के तौर पर याद किया जाता है और इस रिश्ते को मजबूत बनाने के पीछे सबसे बड़ी चीज होती है विश्वास। लेकिन आज के वक्त में रिश्ते बेहद कमजोर होते जा रहे हैं। प्यार मजबूत होने के बावजूद किसी तीसरे व्यक्ति की जरूर पड़ने लगी है। आज के वक्त में कई महिलाएं अपने पार्टनर को छोड़कर पराए मर्द की ओर आकर्षित होने लगती हैं।![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/12/origin_8666abb5359ab6a71693f019727dbe49.jpg)
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/12/origin_8666abb5359ab6a71693f019727dbe49.jpg)
क्या है इसके पीछे के कारण:
बस करें ये छोटा सा उपाय शादीशुदा स्त्री भी आगे होकर कहेगी, ”बना लो मेरे साथ संबंध”
# महिला पराए मर्द की तरफ तब आकर्षित होने लगती है जब उनकी शादी मर्जी के खिलाफ की जाती है। ऐसे में वह दूसरे मर्द की और आकर्षित होने लगती है।
# जब पति अपनी पत्नी को बराबर समय या प्यार नहीं दे पाते हैं ऐसे में वह दूसरे मर्द की ओर आकर्षित होने लगती है और उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत महसूस होती है जो उनका ख्याल रख सकें।
# कई बार जब महिलाएं बिल्कुल अकेला महसूस करती है। उनकी सेक्स लाईफ बोरिंग हो जाती है। महिला को चरम सुख नहीं मिल पाता है ऐसे में वह सब तीसरे व्यक्ति की जरूरत महसूस करने लगती है।