नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘रंगून’ में अपने कुछ सीन काटे जाने से एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी नाराज दिख रही हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कंगना रनौत का कहना है कि वह ‘रंगून’ से अपने कुछ बेहतरीन दृश्यों को हटाए जाने से बेहद निराश हैं. हालांकि उन्होंने इसके बावजूद फिल्म और उन्हें मिल रही सराहना पर खुशी जताई. आईएएनएस के अनुसार कंगना ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘वे दृश्य मेरी बेहतरीन अभिनय की बानगी थे और जब मुझे उन दृश्यों को संपादित कर हटाए जाने के बारे में पता चला तो मैं बहुत निराश हुई. मुझे लगा कि उन दृश्यों के बिना मेरे अभिनय को औसत कहा जाएगा और ज्यादा तारीफ नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मेरे काम को पसंद किया. मैं बेहद खुश हूं.’
 हालांकि उन्होंने इसके बावजूद फिल्म और उन्हें मिल रही सराहना पर खुशी जताई. आईएएनएस के अनुसार कंगना ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘वे दृश्य मेरी बेहतरीन अभिनय की बानगी थे और जब मुझे उन दृश्यों को संपादित कर हटाए जाने के बारे में पता चला तो मैं बहुत निराश हुई. मुझे लगा कि उन दृश्यों के बिना मेरे अभिनय को औसत कहा जाएगा और ज्यादा तारीफ नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मेरे काम को पसंद किया. मैं बेहद खुश हूं.’
कंगना का कहना है कि उनके कुछ पसंदीदा दृश्यों को वह अपनी बेहतरीन अभिनय प्रतिभा को दर्शाने के लिए महत्वपूर्ण समझती थीं और जब उन्होंने फिल्म से उन दृश्यों को हटा देखा तो विशाल भारद्वाज ने उन्हें समझाया कि फिल्म से उन दृश्यों को हटाया जाना क्यों जायज है? फिल्म उद्योग से मिलने वाली तारीफ के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने बताया कि इस उद्योग से जुड़े कई लोगों ने उनके काम की तारीफ की, उन्हें संदेश भेजा, जिससे वह बहुत खुश हैं.
बहुत कुछ कहती है ‘लिप्सटिक अंडर माई बुर्का’ विवाद पर निहलानी की ये दलील
विशाल भारद्वाज निर्देशित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. बता दें कि कंगना रनौत ने पहली बार डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम किया है. ऐसे में अपने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने डायरेक्टर की काफी तारीफ की थी. कंगना ने कहा कि उनके डायरेक्टर विशाल भारद्वाज बहुत संवेदनशील इंसान हैं. कंगना ने कहा, ‘वह चीखते नहीं है, लेकिन वह बहुत परेशान हो जाते हैं. वह बहुत भावुक हैं. वह चिल्लाते या नाराज नहीं होते हैं, लेकिन वह बस परेशान हो जाते हैं.’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
