राजकोट। रिषभ पंत (69) और क्विंटन डी कॉक (46) के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल-9 में मंगलवार को एकतरफा मैच में गुजरात लायंस को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की यह सातवें मैच में पांचवी जीत रही जबकि गुजरात की 9 मैचों में तीसरी हार। गुजरात अपने होमग्राउंड पर आखिरी मैच खेल रही थी और वह जीतने में असमर्थन रही।
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गुजरात लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 16 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संजू सैमसन 19 और जेपी डुमिनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
150 रन के लक्ष्य को दिल्ली के ओपनर्स ने बेहद आसान बना दिया। युवा रिषभ पंत ने 40 गेंदों में 9 चौके व दो छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। रिषभ ने क्विंटन डी कॉक के साथ (115) शतकीय साझेदारी की। आईपीएल-9 में पहली बार दिल्ली के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की। इससे पहले 58 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ थी।
रिषभ ने अपने आईपीएल करियर का पदार्पण अर्धशतक जमाया। वह आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। रिषभ से पहले संजू सैमसन ने सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ा था। 2013 में सैमसन ने 18 वर्ष 169 दिन की उम्र में 50 रन बनाए थे जबकि पंत ने 18 वर्ष 212 दिन की उम्र में पचासा ठोका।
उन्होंने रैना द्वारा किए पारी के 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़कर पचासा पूरा किया। पंत ने 50 रन पूरे करने के लिए 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके व एक छक्का शामिल था। जडेजा ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराकर युवा बल्लेबाज की पारी का अंत किया।
वहीं कॉक अपना अर्धशतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौकों व एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। कौशिक ने कॉक को स्मिथ के हाथों कैच कराया।
इससे पहले गुजरात ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। खराब शुरुआत के बाद दिनेश कार्तिक (53), सुरेश रैना (24) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 36 रन) ने उपयोगी पारियां खेली। कार्तिक ने 43 गेंदों 5 चौकों की मदद से टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जमाया।
दिल्ली की तरफ से शाहबाज नदीम ने दो जबकि क्रिस मॉरिस, जहीर खान, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।