ऑल इंडिया बार एग्जाम 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स एवं पिछले पैटर्न के मुताबिक बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से इस जल्द ही AIBE 20 एग्जाम के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट की जा सकती है। आवेदन डेट्स आने के बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
क्या है योग्यता
AIBE 20 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं एससी/ एसटी ने न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।
एप्लीकेशन फीस
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, बिना फीस जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के लिए 3500 रुपये निर्धारित है वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए 2500 रुपये तय की गई है। ध्यान रखें कि यह फीस पिछले वर्ष के अनुसार है। फीस में बदलाव होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal