सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि SSC की ओर से कुल 5639 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस बंपर भर्ती के लिए एसएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया कल यानी 1 फरवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार एसएससी सिलेक्शन फेज 12 भर्ती 2024 में शामिल होना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी।
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 फरवरी 2024
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2024
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: अप्रैल 2024
- एसएससी सिलेक्शन फेज 12 एग्जाम डेट: 6, 7, 8 मई 2024
पात्रता एवं मापदंड
मैट्रिक लेवल पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसी प्रकार इंटरमीडिएट लेवल पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने 10+2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। ग्रेजुएट लेवल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी के बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके पंजीकरण करना है और उसके बाद अन्य जानकारी अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा। अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।