एशिया कप का आयोजन टलेगा भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय : एहसान मनी

अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो इस साल जून में होने वाला एशिया कप टल जाएगा। यह कहना है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी का। कराची में मीडिया से बात करते हुए मनी कहते हैं, ‘तारीखें टकरा रही हैं। हमें लगता है कि टूर्नामेंट को 2023 तक आगे बढ़ाना होगा।’

पीसीबी के सीईओ वसीम खान का भी ऐसा ही मानना है। उनके मुताबिक भी भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है, जो इस साल 18 जून को लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। एशिया कप का भी आयोजन जून में ही होना है, जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा। पिछले साल यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाया था।

टी-20 विश्व कप भी इस साल अक्तूबर-नवंबर में होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। पाकिस्तान के शामिल होने पर अब तक संदेह बरकरार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आज फिर एक बार इस अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी। मनी ने कहा कि भारत जब तक उनकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं देता, वे टूर्नामेंट यूएई में कराने की मांग करते रहेंगे। बोर्ड ने आईसीसी को अपने विचारों से अवगत करा दिया है।’

मनी ने दोहराया कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं। मनी ने कहा, ‘ये बिग थ्री की मानसिकता बदलने की जरूरत है। हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिए ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम विश्व कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com