एजेंसी/ मुंबई : एयर इंडिया की टीम एक से 10 जून तक यहां चलने वाली सालाना PNC-बैंक 12वीं गुरू तेग बहादुर अखिल भारतीय गोल्ड कप हाकी चैम्पयनशिप में अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी. मुंबई हाकी संघ लिमिटेड के आयोजकों के अनुसार एयर इंडिया के अलावा मुंबई और बाहर की अन्य टीमें टूर्नामेंट में भाग लेगी. अध्यक्ष मंगा सिंह बख्शी के अनुसार 10 से 12 टीमें इस टूर्नामैंट में खेलेंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘टीमों की कुल संख्या और नाम अगले कुछ दिनों में पता चल जायेंगे क्योंकि कुछ टीमों ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है. ’’ एयर इंडिया और 50वें बाबे गोल्ड कप के उप विजेता कैग के अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने टूर्नामेंट में भाग लेने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal