एमपीपीएससी: राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से लंबे समय से अटके राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी हुआ है। अभ्यर्थी तुरंत ही आयोग की वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट के मुताबिक कुल 204 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को चयन किया गया है। इसमें से 112 पुरुष अभ्यर्थियों एवं 92 महिला उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

24 उम्मीदवार बने डिप्टी कलेक्टर
फाइनल रिजल्ट के आधार पर कुल 24 उम्मीदवारों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। इनमें 10 लड़कियां हैं। आपको बता दें कि टॉप 6 पर रहने वाले सभी उम्मीदवार पहले से ही सरकारी नौकरी कर रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर के अलावा डीएसपी पद पर 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें से 13 पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। गुना की मोनिका धाकड़ का चयन डीएसपी पद पर हुआ है।

मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड
एमपीपीएससी पीसीएस 2023 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर What’s New में फाइनल लिस्ट पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा
अब आप इसमें अपना अनुक्रमांक, नाम, श्रेणी और प्राप्त अंकों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अजीत कुमार मिश्रा ने किया टॉप
इस परीक्षा में पन्ना का रहने वाले अजीत कुमार ने 909 अंक पाकर राज्य में टॉप पोजीशन हासिल की है। इस परीक्षा में टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट निम्नलिखित है-

अजीत मिश्रा: 966 अंक
भुवनेश चौहान: 941.75 अंक
यशपाल स्वर्णकार: 909.25 अंक
अभिषेक जैन: 889.25 अंक
अनुराग गुर्जर: 888.25 अंक
प्रिया अग्रवाल: 885 अंक
अर्पिता राय: 869.50 अंक
सूरज सिंह: 862.50 अंक
कल्पेश सिंह: 862 अंक
अदिति जैन: 861.75 अंक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com