उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकल बड़ी जानकारी दी है. एसटीफ ने बताया है कि विकास दुबे को लेकर जा रही गाड़ी कैसे हादसे का शिकार हो गई.

एसटीएफ के मुताबिक, काफिले के सामने गाय-भैंस का झुण्ड भागते हुए रास्ते पर आ गया था. ड्राइवर ने इन जानवरों को दुर्घटना से बचाने के लिए गाड़ी को अचानक से मोड़ दिया.
गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आईं. विकास दुबे इस हादसे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया. लेकिन वह असफल रहा और उसको मार गिराया गया.
बता दें कि उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर गुरुवार सुबह गिरफ्तार होने वाला गैंगस्टर विकास दुबे, लगभग 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर में मार गिराया गया.
पुलिस के मुताबिक, विकास की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई. उसके साथ मौजूद चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए, विकास दुबे ने उनका रिवॉल्वर छीना, भागने की कोशिश की, पुलिस की कार्रवाई में गोली लगी और अस्पताल पहुंचकर विकास दुबे की मौत हो गई.
पुलिस की इस थ्योरी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद अब एसटीएफ ने घटना की पूरी जानकारी दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal