एक्ट्रेस पूजा भट्ट: मैं शराब नहीं पीती शराब की लत एक बीमारी है नैतिक कमजोरी नहीं इसे प्यार और मदद की जरूरत है

पूरा​ विश्व इस वक्त कोरोना वायरल महामारी की चपेट में है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। लेकिन इसी बीच सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं।

शराब की दुकानें खुलते ही लागों की भीड़ टूट पड़ी। शराब के लिए भारी भीड़ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि लोग कोरोना के कहर के बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर शराब ले रहे हैं। इस पर कई लोगों के रिएक्शन भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं दुनिया के उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।’

पूजा ने इसके बाद अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘आप बेशक इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज तनाव से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता, वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। आप इसे सही करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द कम करें।’

पूजा भट्ट ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोग हताश हो जाते हैं। तनाव बढ़ जाता है।

घरेलू हिंसा करते हैं। मैं शराब नहीं पीती। उम्मीद करती हूं कभी पीऊं भी न। दूसरे लोग जो शराब पी रहे वो इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं। उन्हें जज मत करिए। शराब की लत बीमारी है। नैतिक कमजोरी नहीं। प्यार और मदद की जरूरत है।’

पूजा भट्ट का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर लोगों के लगातर कमेंट्स आ रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com