नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर कियारा आडवाणी और करण जौहर की जोड़ी एक साथ वापसी कर रही है। ‘लस्ट स्टोरीज़’ के बाद अब करण जौहर, कियारा को लेकर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म ‘गिल्टी’ ले कर आ रहे हैं। इस फ़िल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। वहीं, इसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ होगा।

इस बात की जानकारी ख़ुद फ़िल्ममेकर करण जौहर ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर एक पोस्टर शेयर किया। इसमें कियारा काफी शानदार लुक में नज़र आ रही हैं। करण ने बताया है कि इसका ट्रेलर कल यानी मंगलवार को रिलीज़ होगा। वहीं, उनके ट्वीट से लगाता है कि यह एक मिस्ट्री फ़िल्म है।
आपको बता दें कि इससे पहले करण जौहर इस फ़िल्म के बारे में घोषणा कर चुके हैं। साल 2019 में करण जौहर ने डिजिटल वर्ल्ड के लिए एक नया प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक बनाया।
इसके बाद जून 2019 में ही इस फ़िल्म की घोषणा कर दी गई थी। इससे पहले ही इस साल 2020 के शुरुआत में करण जौहर ने ‘घोस्ट स्टोरीज़’ बनाई थी। उसके बाद उन्होंने एक नई एंथोलॉजी फ़िल्म की घोषणा की, जिसे अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और विक्रमादित्य मोटवाने डायरेक्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी अगली फ़िल्म है ‘गिल्टी’ है।
इस फ़िल्म को रुचि नरैना ने डायरेक्ट किया है। रुचि इससे पहले ‘हनुमान दा’ दमदार’ और ‘कल’ को डायरेक्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने बतौर लेखक भी कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है। रुचि को साल 2003 में आई फ़िल्म ‘हजारों ख़्वाहिशे ऐसी’ के लिए बेस्ट स्टोरी का फ़िल्मफेयर भी मिल चुका है।
वहीं, अगर कियारा की बात करें, तो वह ‘लस्ट स्टोरीज़’ के बाद शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह में स्क्रीन शेयर किया। कबीर सिंह के बाद से वह काफी चर्चा में हैं। साल 2019 के आखिरी में उनकी फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ रिलीज़ हुई। इसके अलावा वह अपकमिंग फ़िल्म्स ‘लक्ष्मी बॉम’ ‘इंदू की जवानी’, ‘शेरशाह’ और ‘भूल भुलैया 2’ में नज़र आने वाली हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal