एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की कुल्हाड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया और इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों पर हत्या करने व 4 अन्य लोगों पर उकसाने के आरोप में मामला दायर कर दिया है.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा अस्पताल में पहुंचाया है और हत्यारोपी के अनुसार उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था. बडागुढ़ा निवासी काला सिंह का अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर से पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था और काला सिंह अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसी कारण से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहने लगा था और पति-पत्नी दोनों अलग-अलग रहते थे. वहीं काला सिंह ने बताया कि ”उसे ये पसंद नहीं था कि कोई व्यक्ति उसके घर में आए.
मंगलवार सुबह सुखप्रीत कौर काला सिंह के घर आई जहां उसने काला सिंह से बंटवारा करने की बात कहते हुए सब कुछ निपटाने की बात कही लेकिन इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में आए काला सिंह ने सिर में कुल्हाड़ा मारकर सुखप्रीत कौर को सड़क पर ही मौत के घाट उतार दिया.”इस मामले में घटना के होते ही काला सिंह थाने गया और वहां जाकर उसने घटना की जानकारी देते हुए सरेंडर कर दिया. अब इस मामले में जांच जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal