रेलवे पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में बॉक्सिंग के एक नेशनल कोच को गिरफ्तार किया है. संदीप मलिक नाम के कोच पर आरोप है कि इसने एक महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ ट्रेन में उस वक्त छेड़छाड़ की जब वो मैच खलने के लिए बाकी खिलाड़ियों के साथ जा रही थी.

13 मार्च को रेलवे पुलिस को हरियाणा की महिला खिलाड़ी ने शिकायत दी कि जब वो बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलने ट्रेन से वेस्ट बंगाल जा रही थी तब उसके कोच संदीप मलिक ने उसके साथ ट्रेन में यौन उत्पीड़न किया. महिला खिलाड़ी का आरोप है कि ये सब तब हुआ जब ट्रेन में और भी खिलाड़ी मौजूद थे.
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक को गिरफ्तार कर लिया. संदीप मलिक बॉक्सिंग का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है.
पुलिस के मुताबिक जब आरोपी कोच से पूछताछ की गई तो उसने यौन उत्पीड़न की बात कुबूल की. संदीप मलिक सोनीपत में एक बॉक्सिंग अकादमी चलता है और भारत के राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ियों को कोचिंग देता है.
ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी महिला खिलाड़ी ने अपने कोच के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हो इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal