1. एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई तो,
उसने अपने बटालियन के सभी जवानों को शादी की दावत पर बुलाया.
खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अँदाज मे कहा :
मेरे शेरो इस खाने को दुशमन समझकर इसके उपर टुट पड़ो.
थोड़ी देर मे फौजी अफसर क्या देखता है कि,
जाट एक हाथ से लड्डू जलेबी खा रहा है,
और एक हाथ से लड्डू-जलेबी जेब मे ठूस रहा है
अफसर : जवान यह क्या हो रहा है
जाट : साहब जितने मारने थे उतने मार दिये बाकियों को बंदी बना रहा हूँ.

2. Maa: बेटा एक गिलास पानी देना.
Beta: खुद ले लो ना मम्मी….मैं ट्विटर पर मदर्स डे पर ट्वीट कर रहा हूं.
3. एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था.
मालिक बहुत बीमार था, मालिक की पत्नी उसके बगल में बैठी थी.
पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़ बुखार है,
मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूँ.
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये.
मुर्गा बोला : बहन जी एक बार क्रोसिन दे कर भी देख लो.

4. एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया.
लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी जैसे की उल्टा तवा,
चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई.
लड़की का बाप बोला : चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ कार दे देंगे दहेज़ में.
चौधरी बोला : भाई तू तो कार दे देगा अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो,
अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
