आपने सुना होगा कि कुंआ लोगों की प्यास बुझाता है। लेकिन क्या हो जब कुएं से पानी की जगह टेलीविजन, एलईडी और कैमरा निकलने लगे तो, हैरान हो गए होंगे आप! लेकिन ये सच है ऐसा ही एक कुआं मध्यप्रदेश दमोह में देखने को मिला। जहां एक कुएं से पानी नहीं बल्कि कैमरा, टीवी एलईडी और साथ में आधार कार्ड भी निकला है। कुंए से इस तरह की कई इलेक्टॉनिक चीजें मिलने से लोग हैरान है। उसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई है।
दरअसल जब पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर एक कुएं की तलाशी ली तो उसमें कई बैग्स मिले जिसमें एलईडी टीवी, कैमरा, आधार कार्ड समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद थे।
कुछ दिनों पहले दमोह पुलिस ने चोरी की तीन बड़ी वारदातों के बाद शातिर चोरों के एक गिरोह को पकड़ा था। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने कई खुलासे किए और बताया कि चोरी किया जो भी सामान उनके काम का नहीं होता था वह उसे कुएं में फेंक देते थे।
चोरों की निशानदेही पर जब पुलिस ने कुएं में जाल डाला तो उसमें से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बाहर आने लगे और उसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होने लगी। पुलिस ने कुएं से कई दूसरे सामान भी बरामद किए हैं। बदमाश गहने और पैसों को छोड़़कर जो सामान उनके मतलब का नहीं होता था उसे कुएं में फेंक देते थे।