वसई में एक ईसाई धर्मगुरु को अपने समुदाय की 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बीते शुक्रवार को बताया कि आरोपी (41) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर आरोप है कि उसने 2018 से इस साल अगस्त तक कई बार युवती का यौन उत्पीड़न किया.
पालघर के पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने कहा, ”युवती कुछ पारिवारिक समस्या का सामना कर रही थी. उसने परेशानियों से निजात के लिए आरोपी से संपर्क किया था जिसने युवती का यौन उत्पीड़न किया और विभिन्न स्थानों पर कई बार वारदात को अंजाम दिया.”
आरोपी ने युवती से कहा कि ”अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे ईश्वर के कोप का सामना करना होगा. उसने उसे बदनाम करने की भी धमकी दी.”
इस मामले की छानबीन कर रहे वसई थाने के उपनिरीक्षक अमोल गरजे ने बताया कि ”पीड़िता ने वसई थाने में शिकायत दी जिसके बाद बृहस्पतिवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया.”
इस मामले में आगे उन्होंने बताया कि ”आरोपी के खिलाफ धारा 376 (सी) (किसी संस्था के संरक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न करना) और धारा 506 (डराना धमकाना) सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.”