एंटी रेबीज वैक्सीन लगने के 15 दिन बाद बच्ची की अमेरिका में मौत, PGI रोहतक में लगी थी डोज

एंटी रेबीज वैक्सीन लगने के करीब 15 दिन बाद आठ वर्षीय बच्ची की अमेरिका में मौत हो गई। पीजीआई रोहतक में लगी इस वैक्सीन के बारे में अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की चिट्ठी आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच बैठा दी है। टीम ने मरीजों को लगाई जा रही वैक्सीन के बॉक्स सील कर दिया है। जांच से पीजीआई में खलबली मच गई हैै।

शहर की श्रीनगर कॉलोनी निवासी यशदीप ने बताया कि उनकी बेटी दिशा 10 मार्च को गली में खेल रही थी, तभी उसके गाल व होंठ पर कुत्ते ने काट लिया। उसे पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां आपातकालीन विभाग में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। इसका दूसरा डोज 15 मार्च व तीसरा 17 मार्च को दिया गया।

21 मार्च को बच्ची सपरिवार अमेरिका घूमने चली गई। वहां पहुंचने के दो दिन बाद बुखार आ गया। अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटे बाद सांस फूलने लगी। उसे आईसीयू में शिफ्ट कराना पड़ा। मगर, हालत बिगड़ती चली गई और पांच दिन बाद बच्ची की मौत हो गई।

बच्ची के दिमाग में एंटी रेबीज वैक्सीन के मिले अंश
चिकित्सकों ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया तो उसके दिमाग में एंटी रेबीज वैक्सीन के अंश मिले। इसके बाद नई बीमारियों को फैलने से रोकने और उनसे बचाव के लिए काम करने वाले अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने भारत सरकार को जांच कराने के लिए लिखा। स्वास्थ्य विभाग की टीम 20 अप्रैल को पीजीआई पहुंची और वैक्सीन की एक्सपायरी समेत अन्य रिकाॅर्ड की जांच की। टीम ने वैक्सीन बॉक्स सील कर दिया है।

अब वजन के हिसाब से लगेगी एंटी रेबीज वैक्सीन
वैक्सीन का डोज ज्यादा और जल्दबाजी में तो नहीं दिया गया, इसका जवाब आना अभी बाकी है। प्रोटोकॉल के हिसाब से एंटी रेबीज का पहला डोज देने के बाद दूसरा और तीसरा डोज तीसरे और सातवें दिन दिया जाता है। मगर, यहां हड़बड़ी दिखाई गई लगती है। फिलहाल, पीजीआई ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए अब वजन के हिसाब से वैक्सीन का डोज देने का निर्देश दिया है। इसकी गाइडलाइन भी जारी की जाएगी।

अपनी तरह का पहला मामला
पीजीआई के चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची के दिमाग में वैक्सीन के अंश मिलने का यह पहला मामला है। इससे पहले किसी मरीज में ऐसी शिकायत नहीं मिली है।

अधिकारी के अनुसार
कुत्ते के काटने से अमेरिका में बच्ची की मौत के मामले की जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी। टीम ने एंटी रेबीज वैक्सीन व रिकॉर्ड की जांच की है। जांच टीम को पूरा सहयोग किया जा रहा है। – डाॅ. प्रियंका चोपड़ा, डीएमएस, आपातकालीन विभाग, पीजीआईएमएस।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com