
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्टल अक्षय राठी ने सोशल मीडिया पर दी है जिससे ऋतिक रोशन को काफी सदमा लगा है. अक्षय ने ट्वीट कर लिखा,’प्रख्यात फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे.’ इसी के बाद ऋतिक ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं बताई है.
ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरे सुपरटीचर, मेरे नाना जिन्हें मैं प्यार से डेडा कहता हूं, उन्होंने मुझे अपने जीवन के हर पड़ाव पर सिखाया है, जिसे मैं अपने बच्चों के साथ शेयर करता हूं. और डॉ ओझा, एक बच्चे के रूप में मेरे भाषण चिकित्सक, जिन्होंने मुझे अपनी कमजोरी को स्वीकार करना सिखाया और मेरे हकलाने के डर को दूर करने में मदद की.’ यहां देखें ट्वीट.
इसके अलावा ऋतिक रोशन के फैन क्लब ने एक्टर के नाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है. फैन क्लब ने ट्वीट किया,’जे ओम प्रकाश के निधन से गहरा दुख हुआ. वे इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और साहसी फिल्ममेकर और रोशन परिवार के सबसे प्रिय थे. सर आपको हमेशा याद किया जाएगा. रोशन परिवार के इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं.’ इसके अलावा हाल ही में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज निधन हुआ है जिससे राजनीती से लेकर बॉलीवुड में शोक की लहार दौड़ गई है. इस खबर से सभी को काफी धक्का लगा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal