उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। चारधाम के अलावा नीति घाटी व पिथौरागढ़ की चोटियों में बर्फबारी हुई, जबकि कुमाऊं के अधिकांश जिले में रूक-रूक हुई बारिश की बौछारों से तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई। गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडलों के निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं बारिश से तापमान स्थित बना रहा। पिछले दो दिनों में ओलावृष्टि, बारिश और तेज हवाओं के कारण गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में गेंहू कह खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है।
उधर, नैनीताल में गुरूवार को भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। नाले उफनाले, सड़कों पर जलभराव के साथ ही नैनी झील में शहर की गंदगी समा गई। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में तीसरे दिन भी मौसम खराब रहा। जिलेभर में हल्की बारिश के साथ ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ। हिमपात और बारिश के चलते तापमान में खासी गिरावट आ गई है। ।
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटे में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा पहाड़ों की चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी दो से तीन दिन मौसम बदलता रहेगा।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर——–अधि——–न्यूनतम
- देहरादून—-27.2——–15.6
- मसूरी——15.9——–06.9
- नई टिहरी–11.5——–07.0
- हरिद्वार—-29.2——–12.9
- उत्तरकाशी—21.0——–16.1
- जोशीमठ—–20.8——–10.9
- अल्मोड़ा—–16.9——–12.8
- नैनीताल—–14.8——–06.7
- पंतनगर——29.2——–16.1
- पिथौरागढ़—-16.9——–09.2
- मुक्तेश्वर—–11.8——–06.7
- चम्पावत—–24.8——–12.1