उद्धव सरकार के राज में जिस प्रकार से कोरोना के मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ये देश का एपिसेंटर बन चुका है : देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार में लगातार तेजी आ रही है। देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। राज्य में बुधवार को 28 हजार से अधिक संक्रमण के मामले आए, इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर उद्धव सरकार को घेरा।

देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 47 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 28,699 कोरोना मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए है। इस पर महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी भाजपा ने उद्धव सरकार पर हमला बोला।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस सरकार का कोरोना की ओर ध्यान ही नहीं है, जिस प्रकार से कोरोना के मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ये देश का एपिसेंटर बना है। महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है? सरकार ने इस पर क्या उपाय किया है?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। इसके बाद फडणवीस ने बताया कि हमने राज्यपाल से राज्य में शासन और कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया। हमने उनसे भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, चाहे पैसे की उगाही की घटना हो या ट्रांसफर का रैकेट हो, ये सारी घटनाएं दुखदायी हैं। इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उस पर एक बयान भी नहीं दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com