उत्तरप्रदेश में बारिश कि वजह से 54 की मौत, उत्तराखंड-बिहार में भी अलर्ट जारी किया

कई दिनों से  प्रदेश भर में हो रही बारिश ने शहर से लेकर गांवों तक की सूरत बिगाड़ दी है। विभिन्न हादसों में अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है। कई जगह सड़कें धंसने और जलभराव से आवगमन प्रभावित हुआ है। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश से शुक्रवार को शाम छह बजे तक 161 कच्चे-पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। 17 पशुओं की मौत भी हुई है। ज्यादातर मौतें बारिश के कारण पेड़ गिरने, दीवार गिरने, सांप के काटने, मकान की छत गिरने से हुई हैं। 12 लोग घायल भी हुए हैं।

उत्तराखंड : छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में शनिवार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार : 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम के बदले तेवर से पटना सहित पूरे सूबे के जनजीवन पर असर पड़ा है। पिछले दो दिनों से सूबे में कहीं बौछारें तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। सूबे में मानसून की सक्रियता बढ़ने और पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर चक्रवाती हवा के प्रभावों का असर सूबे के अधिकतर जिलों पर पड़ा है।

दो अक्तूबर से पहले मानसून की वापसी के आसार नहीं

दक्षिण पश्चिम मानसून की मौजूदा गतिविधि के मद्देनजर, मौसम विभाग ने निर्धारित समय से इसकी वापसी की संभावना से इंकार करते हुये कहा है कि आगामी दो अक्तूबर के बाद ही मानसून की वापसी शुरू होने के बारे में कोई अनुमान व्यक्त किया जा सकेगा। सामान्य तौर पर पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है।

दो अक्तूबर से पहले मानसून की वापसी के आसार नहीं

दक्षिण पश्चिम मानसून की मौजूदा गतिविधि के मद्देनजर, मौसम विभाग ने निर्धारित समय से इसकी वापसी की संभावना से इंकार करते हुये कहा है कि आगामी दो अक्तूबर के बाद ही मानसून की वापसी शुरू होने के बारे में कोई अनुमान व्यक्त किया जा सकेगा। सामान्य तौर पर पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com