उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने आज कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अटल आवासीय विद्यालय बनाये जाएंगे। राजभर ने कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा में श्रम विभाग के अटल आवासीय विद्यालय के संचालन एवं लेबर सेस के संबंध में समीक्षा बैठक में बताया कि श्रमिकों के बच्चों के लिए उप्र के 18 मण्डलों में बनाये गये अटल आवासीय विद्यालयों की उपयोगिता को देखते हुए अब इन्हें प्रदेश के प्रत्येक जनपद में बनाया जायेगा। अटल आवासीय विद्यालय की प्रधानमंत्री ने स्वयं प्रशंसा की है एवं पूरे देश में श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में उप श्रमायुक्त ने मंत्री को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत वर्ष 2024-25 में कक्षा-6 व कक्षा-9 हेतु प्रत्येक में 140 (कुल 240) बच्चों के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा कराये जाने के सम्बंध में जानकारी दी गयी, जिसपर उन्होंने प्रवेश परीक्षा का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा फार्म/आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सके। उन्होंने प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र कक्षा-6 व कक्षा-9 के स्तर का ही बनाये जाने के लिए कहा है।
उन्होंने भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार के अन्तर्गत जनपद व सेस/उपकर संग्रहण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निजी क्षेत्र से उपकर संग्रहण बढ़ाये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों द्वारा उपकरण संग्रहण का भुगतान एवं उपकर की फीडिंग किए जाने के लिए बनाये गये उपकर संग्रहण पोटर्ल पर कार्य करने की जानकारी के लिए मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी सम्बंधित अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कराकर ज्यादा से ज्यादा अधिष्ठान पंजीयन कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने नक्शा बनवाकर ही भवन निर्माण कराने व उपकर संग्रहण की जागरूकता ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जाने के लिए व भवन व अन्य निर्माण के लिए बैंक से लोन लेने वालों की सूचना संग्रहीत किए जाने के लिए कहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal