फरह थाना क्षेत्र में हाईवे के कट पर मुड़ते समय बड़ी मशीन लदा सीएसबी ट्रक बंद हो गया। इससे मथुरा-आगरा हाईवे पर जाम गया। राहगीर परेशान हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में फरह महुअन टोल पर ग्वालियर से आ रहे सीएसबी ट्रक में टोलकट पर क्रॉस करने के लिए मोड़ा तभी तकनीकी खराब होने से कारण रोड पर ही रुक गया जिससे मथुरा आगरा जाने वाली रोड पर लगा जाम बताया जाता है की सब ट्रक ग्वालियर से कानपुर के लिए जाना था ग्वालियर के रैपुरा उतरा बेक करने के लिए कोई कट नहीं था महुअन टोल पर आकर कट पर निकलने से तकनीकी खराबी होने से ट्रक बीच रोड पर फंस गया जिससे दोनों साइड जाम होने लगा मौके पर थाना प्रभारी और टोल कर्मियों ने एक साइड से गाड़ियां निकलवाना शुरू किया जब जाकर जाम की स्थिति कम हुई थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया है वहान धीरे-धीरे निकाल रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal