उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री तथा गाजियाबाद शहर से विधायक अतुल गर्ग की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

मंत्री अतुल गर्ग की सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अतुल गर्ग को होम आइसोलेशन किया गया है। आज उनके परिवार व नजदीकी सभी लोगों की कोराना जांच कराई जाएगी।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हेंं होम आइसोलेट किया गया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट से दी। मंत्री ने ट्वीट किया है कि 15 अगस्त को मेरा आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद कल यानी सोमवार को मैंने रेपिड टेस्ट कराया है, जिसकी रात में मिली पॉजिटिव है।

इनसे पहले इससे पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को लेकर अब तक नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के एलएलसी सुनील सिंह साजन, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनके अलावा कोरोना के कहर से मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई है।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण का दो अगस्त को और फिर कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का बीते रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हेंं लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com