नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल टैंकर की दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए।
यह ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़क किनारे खड़ी थी और इसमें 60 लोग सवार थे, जो एटा जिले के अवगढ़ क्षेत्र से गोवर्धन की परिक्रमा के लिए जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है और शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
टक्कर के बाद चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांचवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना की वजह से आगरा-दिल्ली राजमार्ग लगभग दो घंटे के लिए बाधित रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal