उत्तर कोरिया और अमेरिका (North Korea & America) के बीच आने वाले दिनों में तनाव अपने चरम पर पहुंच सकता है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अपनी सरकार को US के साथ टकराव के लिए पूरी तरह तैयार रहने के आदेश दिए हैं. ये खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने उत्तर कोरिया से अपने परमाणु कार्यक्रम (Nuclear Program) को छोड़कर बातचीत की मेज पर वापस लौटने का आग्रह किया था.
US की नीतियों के जवाब पर हुई चर्चा
CNBC की रिपोर्ट में कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के हवाले से बताया गया है कि किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने गुरुवार को राजधानी प्योंगयांग में चल रही सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक के दौरान यह आदेश जारी किए. बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों के जवाब में देश को क्या कदम उठाने चाहिए. इस दौरान, किम ने टकराव और वार्ता दोनों विकल्पों पर बात की, लेकिन उनका जोर टकराव पर ज्यादा था.
Donald Trump के साथ नहीं बनी थी बात
KCNA के मुताबिक, बैठक में तानाशाह किम ने अपने में कहा कि स्वतंत्र विकास के लिए हमारे राज्य की गरिमा और उसके हितों की रक्षा, शांतिपूर्ण वातावरण और सुरक्षा की गारंटी देने के लिए इस तरह की तैयारी आवश्यक है. गौरतलब है कि 2018-2019 में, किम ने अपने परमाणु शस्त्रागार के भविष्य पर चर्चा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्च शिखर सम्मेलन आयोजित किया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई. क्योंकि किम ने ट्रंप पर प्रतिबंधों का खौफ दिखाने का आरोप लगाया था.
अलग रणनीति तैयार कर रहे Biden
जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से जो बाइडेन (Joe Biden) उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं. हालांकि, इस रणनीति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रत्यक्ष बैठकों और बराक ओबामा की ‘धैर्य’ वाली नीतियों के इतर कोई बीच का रास्ता निकालेंगे. उधर, उत्तर कोरिया पर करीब से नजर रखने वालों का कहना है कि तानाशाह जल्द ही अत्याधुनिक मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण शुरू कर सकता है.