मुंबई: देश से कालाधन खत्म करने के लिए अब लोग भी जागरूक हो गए हैं.वित्त मंत्रालय की ओर से काला धन के बारे में सूचना देने के लिए बनाए गए ई-मेल पते पर अब तक 38,000 सूचना मिली हैं, लेकिन उनमें से केवल 16 प्रतिशत को आगे की जांच के लिए भेजा गया है.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन अगले हफ्ते मी 6 के साथ हो सकता है लॉन्च गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र घडगे ने ई-मेल ‘ब्लैकमनी इनफो एट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन’ को मिली प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी. सीबीडीटी ने कार्यकर्ता को दी गई सूचना में बताया कि कुल 38,068 ई-मेल प्राप्त हुए. इसमें से 6,050 या करीब 16 प्रतिशत को आगे की जांच के लिए संबंधित आयकर महानिदेशकों (जांच) को भेजा गया.
गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र घडगे ने ई-मेल ‘ब्लैकमनी इनफो एट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन’ को मिली प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी. सीबीडीटी ने कार्यकर्ता को दी गई सूचना में बताया कि कुल 38,068 ई-मेल प्राप्त हुए. इसमें से 6,050 या करीब 16 प्रतिशत को आगे की जांच के लिए संबंधित आयकर महानिदेशकों (जांच) को भेजा गया.
बड़ी खुशखबरी अगर आपके पास भी है ये पुराने नोट तो पढ़ लें ये खबर वरना बाद में पछताएंगे
स्मरण रहे कि गत वर्ष दिसंबर में राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ई-मेल पता ‘ब्लैकमनीइनफो एट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन’ जारी किया था.इसमें मिली शेष 32,018 ई-मेल को बिना किसी कार्रवाई के बंद कर दिया गया. काले धन के खिलाफ अब लोग भी धीरे धीरे जागरूक हो रहे हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
