एजेंसी/ रियेलिटी स्टार क्लो कर्दाशियन ने शो के एक एपिसोड में कहा कि उन्होंने कभी भी व्हाइट पेनिस नहीं देखा है। यह बात उन्होंने उनके ब्वॉयफ्रेंड्स को लेकर पूछे गए सवाल पर कही।31 साल की क्लो कर्दाशियन पिछले महीने से अपनी सेक्स लाइफ के बारे में सरेआम बातें कर रही हैं। Kocktails With Khloe के एक एपिसोड में उनके एक फ्रेंड ने उनसे पूछा कि वह और उनकी सारी बहनें सिर्फ ब्लैक लोगों को ही डेट क्यों करती हैं।
इसपर क्लो ने हंसते हुए कहा, ‘मैं उनकी वैजाइना नहीं हूं। मैं सिर्फ अपने बारे में बता सकती हूं। मैंने कभी भी व्हाइट पेनिस नहीं देखा है।’इसके बाद जिस दोस्त ने उनसे यह सवाल किया था उसी से क्लो ने कहा, ‘अगर तुम्हारे पास है तो दिखाओ। मुझे देखकर खुशी होगी।’क्लो यहीं नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने काफी सालों से अपने पति के साथ सेक्स नहीं किया।