अगर आपको शादी के बंधन में बंधने से डर लगता है तो इस खबर से आपका डर और बढ़ सकता है। जी हां हम बात कर रहे है एक ऑस्ट्रेलियन महिला की जिसकी पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसमें इस महिला ने अपने होने वाले पति के लिए काफी सारे नियम व अनोखी शर्ते रख दी हैं जिसको कोई भी आसानी से पूरा नहीं कर सकता। तो चलो हम बताते है वो शर्ते कौन-कौन सी है।
पति के सामने यह भी शर्त रखी गई है कि उसे हर वक्त घर को साफ रखना होगा। साथ ही उसे केवल सिंगल मेल दोस्त बनाने की ही इजाजत होगी।
उस महिला की पोस्ट के मुताबिक, उसके पति के साल में केवल 2 बार ही ड्रिंक करने की इजाजत होगी। जबकि उन्होंने एडल्ट वीडियो देखने और गेम्स खेलने पर कड़ा बैन लगा दिया है।
महिला के शर्त के मुताबिक, इसके पति को हफ्ते में कम से कम 50 घंटे काम करना ही पड़ेगा। महिला के होने वाले पति के लिए स्मोकिंग भी पूरी तरह से बैन होगी।
महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में अपनी लंबी लिस्ट के बारे में बताया है। लड़की ने यह भी दावा किया कि असली वाली लिस्ट तो और ज्यादा कड़े प्रतिबंधों से भरी थी लेकिन अपने दोस्तों के कहने पर उसने इसमें कुछ बदलाव किए।