यह एक स्टोरी है जिसे जानने के बाद आप भी कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि चार माह तक लगातार अपने पति के साथ रातें बिताने वाली पत्नी की शादी आखिर उसी गांव के एक विधुर के साथ क्यों करवा दी गई जो रिश्ते में उसके पूर्व पति का चाचा लगता है।
दरअसल यह मामला हरियाणा के मांडी गांव का है जहां शादी कराने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। करीब चार महीने पहले पूनम की शादी शिपा नाम के एक लड़के से हुई थी। शादी के बाद अक्सर शिपा दहेज प्रताड़ना कर पूनम के साथ मारपीट करता रहता था।
सट्टे में लगा दिया अपनी पत्नी को दांव पर, हारने पर जुआरियों ने उसकी पत्नी के साथ खुलेआम इतना बुरा हाल किया जो कभी किसी महिला का नहीं हुआ…
हर बार पंचायत बैठी और दोनों का समझाबुझाकर लौटा दिया जाता था। लेकिन शुक्रवार को जब शिपा ने एक बार फिर पूनम के साथ मारपीट की तो मामला इसबार भी पंचायत पहुंचा जहां पंचायत ने युवक पर 40 हजार रूपए का जुर्माना लगाकर शादी तोड़ने का फरमान सुना दिया और पूनम की शादी गांव के ही एक विधुर से करा दी गई तो रिश्ते में शिपा का चाचा लगता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal