नई दिल्ली: हाल ही में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर को देखने के बाद तलाक मांग लिया है। खबरों की माने तो इस शख्स की पत्नी फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। फोटा देखने के बाद में आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिरकार इस तस्वीर में ऐसा क्या छुपा हुआ है कि इस महिला का पति इन तस्वीरों को देखने पर महिला से तलाक मांगने लगा। आइए जानते हैं इस तस्वीर के बारे में…
ये वीडियो बेहद अश्लील है पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…
वास्तव में यह तस्वीर महिला के तलाक का कारण बन गई और यह सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जब इस तस्वीर को इस महिला के पति ने देखा तो उसके होश उड़ गए और वह इस महिला से तलाक मांगने पर मजबूर हो गया। इस महिला का पति अपने काम से किसी अन्य शहर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को कोल किया, उस समय इस महिला ने अपने पति को जवाब दिया कि वह नहाने जा रही है।
इसके बाद में महिला के पति ने उससे उसकी एक फोटो भेजने को कहा। महिला ने अपने पति को फोटो भेज दी और जब इस व्यक्ति ने वह फोटो ध्यान से देखी, तो वो हैरान हो गया, क्योंकि उसकी पत्नी उस वक्त अकेली नहीं थी। इस फोटो में उस महिला के पति ने देखा कि पलंग पर किसी पुरुष की जीन्स पड़ी है तथा पलंग के नीचें भी किसी पुरुष का हाथ है। ये सब हालात देखते ही इस पुरुष ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal