पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है।
पाकिस्तान की एक निजी वेबसाइट से बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि कोहली के पास जबरदस्त तकनीक है। वह हर बार मुसीबत में फंसी अपनी टीम को न सिर्फ बाहर निकालता है बल्कि उसे जीताने में भी कामयाब रहता है। यह एक महान बल्लेबाजी की निशानी होती है। बता दें 80 के दौर में मियांदाद भी ऐसी ही क्रिकेट के लिए जाने जाते थे। मियांदाद ने 357 इंटरनेशनल मैच खेलकर 16,213 रन बनाए थे।
जब भी टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरती है तो कोहली हर बार आते हैं और रन बनाकर चले जाते हैं। यह काबिलियत हर खिलाड़ी में नहीं होती है, इसलिए कोहली एक अलग ही श्रेणी के बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान की एक निजी वेबसाइट से बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि कोहली के पास जबरदस्त तकनीक है। वह हर बार मुसीबत में फंसी अपनी टीम को न सिर्फ बाहर निकालता है बल्कि उसे जीताने में भी कामयाब रहता है। यह एक महान बल्लेबाजी की निशानी होती है। बता दें 80 के दौर में मियांदाद भी ऐसी ही क्रिकेट के लिए जाने जाते थे। मियांदाद ने 357 इंटरनेशनल मैच खेलकर 16,213 रन बनाए थे। जब भी टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरती है तो कोहली हर बार आते हैं और रन बनाकर चले जाते हैं। यह काबिलियत हर खिलाड़ी में नहीं होती है, इसलिए कोहली एक अलग ही श्रेणी के बल्लेबाज हैं।
मियांदाद ने कहा कि जिस बल्लेबाज की तकनीक खराब होती है वह कभी-कभी रन बनाने में कामयाब रहता है, लेकिन कोहली जब भी आते हैं रन बनाते हैं, जो इस बात का सबूत है कि वह तकनीकी तौर पर कितने मजबूत हैं। कोहली परिस्थितियों को भांप कर गेंदबाज की कमजोरियों और उसके मजबूत पक्ष को समझ लेता है और उसी के अनुसार अपनी तकनीक में परिवर्तन ले आता है। इसलिए कोहली को मैं महान और मौजूदा समय का सबसे बेस्ट बल्लेबाज मानता हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal