अब तक लोकसभा चुनाव का माहौल खत्म नहीं हुआ है और वहीं फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी और इस फोटो में एक शख्स उनकी लड़की आलिया कश्यप को रेप की धमकी दे रहा था जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाई थी.

वहीं उसके बाद इस मामले में उन्होंने मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है. मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल चौकी दार राम संघी से आलिया कश्यप को रेप की धमकी दी गई थी और पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसी के साथ आईटी एक्टर के सेक्शन 67 के तहत भी मामला दर्ज किया है. आप सभी को बता दें कि अनुराग कश्यप ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और ये ट्विटर हैंडल किसी बीजेपी समर्थक का बताया जा रहा था. अनुराग कश्यप ने इस मामले में कमेंट नहीं किया है. वहीं बीते 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था और अनुराग ने पीएम मोदी को ट्वीट कर लिखा था- ”डियर नरेंद्र मोदी सर. आपकी जीत पर बहुत-बहुत बधाई. इसके अलावा सबको साथ लेकर चलने वाले मैसेज के लिए भी धन्यवाद.
अनुराग ने आगे लिखा- ”सर क्या आप ये भी बता सकते हैं कि आपके इन फॉलोवर्स से हम कैसे डील करें. ये आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को ऐसे मैसेज लिखकर मना रहे हैं. ऐसा इस वजह से क्योंकि मैं आपकी बातों से असहमत रहता हूं.इसके बाद अनुराग कश्यप ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था और अनुराग कश्यप ने लिखा था- ”ममता दीदी इस्तीफा देना चाहती थीं लेकिन उनकी पार्टी ने इसे खारिज कर दिया. राहुल गांधी इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन उनकी पार्टी ने इस ऑफर को खारिज कर दिया.” अनुराग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- ”हम इन मामलों में बेवकूफ बनना चाहते थे लेकिन हमारी बुद्धि ने इसे खारिज कर दिया. मैं ये ट्वीट नहीं करना चाहता था लेकिन ट्वीटर यूजर्स ने मेरी चाह को खारिज कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal