इन दिनों सभी ओर डेंगू अपना कहर बरपा रहा है और अब तो डेंगू ने आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी नहीं छोड़ा हैं. कुछ दिन पहले ही ऐसी खबर सामने आई थी कि मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को डेंगू हो गया है जिसके चलते वो दोनों काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि अब श्रद्धा कपूर को भी डेंगू हो गया है. श्रद्धा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहीं हैं. श्रद्धा जल्द ही मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायॉपिक में नजर आने वाली हैं और इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रहीं थी इसी बीच श्रद्धा को ये गंभीर बीमारी हो गई.
डेंगू के चलते श्रद्धा ने अपनी फिल्म की शूटिंग रोक दी है. पिछले दो दिन से श्रद्धा को तबियत ठीक नहीं लग रही थी जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई. जांच में ये सामने आया कि उन्हें डेंगू हो गया है. श्रद्धा ने बिगड़ती तबियत को देखते हुए 27 सितम्बर को ही अपनी फिल्म की शूटिंग रोक दी थी.
इस बायोपिक फिल्म में श्रद्धा साइना के किरदार में दिखाई देंगी. साइना की इस बायोपिक फिल्म का निर्माण अमोल गुप्ता कर रहे हैं. इन दिनों अमोल साइना के बचपन का हिस्सा शूट कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि श्रद्धा दो दिन बाद फिल्म से शूटिंग के लिए लौट सकती हैं. श्रद्धा के डेंगू की खबर सामने आते ही उनके फैंस ने श्रद्धा के ठीक होने की दुआ करना शुरू कर दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal