शनिवार को मध्य इलिनोइस के एक मैदान में एक सिंगल-इंजन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। कोल्स काउंटी के कोरोनर एड श्नीयर्स ने कहा कि पीड़ितों में दो महिलाएं और दो पुरुष थे।
सुबह 10 बजे हुई घटना
फिलहाल, मरने वाले लोगों के परिजनों की सूचना अभी तक नहीं मिली है। परिजनों की सूचना मिलने पर अधिकारी जानकारी जारी की जाएगी।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ईमेल के ज़रिए बताया कि सेसना C180G विमान सुबह 10 बजे के बाद ट्रिला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एनटीएसबी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विमान बिजली की लाइनों से टकरा गया था।
‘ये भयानक घटना है’
गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया, “कोल्स काउंटी से भयानक खबर आई है।” उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal