मालूम हो कि गुरुवार को दिनदहाड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। राजेश जब कचहरी जा रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।
इस घटना के बाद से हालात बेकाबू हो गए। हत्या के विरोध में वकीलों ने कचहरी से स्वरूपरानी अस्पताल तक कई जगह सड़क जाम कर तोड़फोड़ की। सिटी बस समेत तीन बसों को आग के हवाले कर दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय व हाईकोर्ट के वकील विरोध में हड़ताल पर चले गए। बता दें कि जिस स्थान पर वारदात हुई वहां से थोड़ी देर पहले ही मुख्य सचिव व डीजीपी का काफिला गुजरा था।
घटना से गुस्साए वकील शुक्रवार को भी हड़ताल पर हैं। अधिवक्ता आज पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal