इराक के दक्षिणी प्रांत बसरा में सुरक्षा जांच चौकियों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती कार बम हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह हमला सूर्यास्त से पहले उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने एक जांचचौकी के पास विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट कर दिया था।
इसके बाद बसरा के बाहरी इलाके में एक अन्य जांचचौकी पर एक और आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ। वहां एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को उड़ा दिया। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।