कहा जाता है की पढ़ाई- लिखाई न करो तो जिंदगी बर्बाद हो जाती है, लेकिन हम आपको आज ऐसे 3 लोगों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, लेकिन उसके बाबजूद भी ये लोग आज दुनिया पर राज कर रहे हैं।
आईए मिलावाते हैं आपको उन लोगों से जिन्होंने दुनिया पे किया राज
(1) बिजनेस मैन, डिजाइनर और अविष्कारक कहें जाने वाले एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब जिन्होंने ज्यादा आगे तक अपनी पढ़ाई नहीं की।
(2) फेसबुक के संस्थापक मार्क ज्यूकर बर्ग ने हावर्डयूनीवर्सिटी के अपने हॉस्टल रूम में फेसमैश् कर प्रोग्रामिंग की जो आज फेसबुक के नाम से जानी जाती है। इस समय फेसबुक की कुल पूजी़ 17.5 बिलियन है।
(3) डेल के चेयरमैन और सीईओए माइकेल डेल 27 साल की उम्र में ही सीईओ बन नए थे उनकी कंपनी फार्च्यून 500 की लिस्ट में शामिल है। डेल की कुल आमदनी 15.9 बिलियन है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal