इन शुभ संदेशों से अपनों को दें वसंत पंचमी की शुभकामनाएं

वसंत पंचमी के दिन लोग स्वर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती (Basant Panchami Shayari) की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही मां सरस्वती से सच्चे मन ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि मां सरस्वती की उपासना करने से व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है। ऐसे में आज यानी 02 फरवरी को देशभर में उत्साह के साथ वसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आप इन शुभ संदेशों (Basant Panchami Whatsapp Status) के द्वारा अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ( Basant Panchami 2025 Quote) दे सकते हैं।

लेकर मौसम की बहार, आया वसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिल के मनाए, दिल में भर के उमंग और प्यार,
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
बुरे को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं वसंत पंचमी का त्योहार।
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक आपको
सरस्वती पूजा का यह त्योहार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
जिह्वा में मृदु, रस भर शब्दों को कोमलता दो,
जीत सकूँ जीवन की हर प्रतियोगिता मैं,
माँ सरस्वती ऐसी वाणी का वर दो,
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव गति, नव लय, ताल छंद नव
नवल कंठ, नव जलद मंद्र रव।
नव नभ के नव विहग वृंद को
नव पर नव स्वर दे
वीणावादिनी वर दे
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग
वसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com