दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल इब्राहिम कासकर ने आज कोहनी और घुटनों में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। थाने सेंट्रल जेल में बंद इकबाल की इस शिकायत पर थाने की एक अदालत ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उसे या तो मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में या फिर जेजे अस्पताल में भर्ती कराया जाए। कासकर दाऊद का सबसे छोटा भाई है।