इंस्टाग्राम ने दो नये फीचर लॉन्च किए हैं। पहला अब आप फेसबुक की तरह यहां भी लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। दूसरा अब आपका भेजा मैसैज पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि लाइव वीडियो को अब कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाइव वीडियो की खासियत ये है कि यह फेसबुक की तरह सेव नहीं रहती। इसे आपके दोस्त तभी तक देख सकते हैं जब तक लाइव हैं।
ऑटो डिलीट मैसेज इंस्टाग्राम का दूसरा फीचर है, ऑटो डिलीट मैसेज। इस फीचर में आपके भेजे संदेश पढ़ने के बाद डिलीट हो जाते हैं।
इस फीचर के जरिए आप फोटोज, वीडियोज जो भी भेजते हैं। वह पढ़ लेने के बाद डिलीट हो जाता है। इस संदेश को आप एक साथ कई लोगों को भी भेज सकते हैं।