इंदौर व उज्जैन के बीच छहलेन रोड का काम वर्षाकाल की वजह से धीमा है, लेकिन मानसून सीजन खत्म होने के बाद काम तेज गति पकड़ेगा। इंदौर वाले हिस्से में भी काम शुरू होगा। छह लेन सड़क में ज्यादातर बाधक निर्माण इसी हिस्से में है। अभी सांवेर, तराना व निनौरा वाले हिस्से में काम चल रहा है। निर्माण कार्य के कारण वाहनों को इंदौर से उज्जैन जाने में समय भी ज्यादा लग रहा है। इस कारण कई वाहन चालक उज्जैन से देवास होते हुए इंदौर आ रहे है।
फोरलेन के दोनों तरफ एक-एक लेन का बेस बनाने का काम फिलहाल किया जा रहा है। पुरानी पुलिया भी कई जगह तोड़ी जा रही है। निर्माण एजेंसी पहले ब्रिज बनाने पर जोर दे रही है, ताकि वह तय समयसीमा में बन जाए। इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले दिनों कुछ बाधक निर्माण हटाए गए थे। सबसे ज्यादा बाधक निर्माण इंदौर वाले हिस्से में है। इस कारण अभी वहां निर्माण शुरू नहीं हुआ है।
इस सड़क को इंदौर से जोड़ने के लिए एमआर-12 सड़क भी बनाई जा रही है, जो सीधे बायपास से उज्जैन रोड को कनेक्ट करेगी। इसके अलावा पितृ पवर्त से उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर क्षेत्र तक भी पचास किलोमीटर लंबी सड़क की मंजूरी सरकार ने दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal