बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2020 में आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। बिहार बोर्ड की ओर से रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी मीडिया को दी। इसमें कहा गया है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख अब 20 जुलाई कर दी गई है।
दरअसल, इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं बिना विलंब दंड शुल्क जमा करने के लिए बिहार बोर्ड ने पहले 15 जुलाई तक निर्धारित कर रखी थी, लेकिन इसे विस्तारित करते हुए बिना विलंब दंड के अब ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 जुलाई कर दी गई है।
इस संबंध में अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाया गया है। स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विस्तारित की गई तारीख तक के अंदर भर सकते हैं। इसके लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी करते हुए कहा कि किसी को यदि इस संबंध में कोई प्रॉब्लम हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039, 2235161 पर वे कॉल कर अपनी प्रॉब्लम दूर कर सकते हैं।