अमेरिका के एक यात्री विमान का हवा में इंजन फेल होने के कारण फिलेडेल्फिया में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार साउथवेस्ट एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737-700 विमान मंगलवार को न्यूयॉर्क से डलास जा रहा था. इसी दौरान विमान का इंजन फेल हो गया. यात्रियों ने बताया कि विमान सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान विमान की एक खिड़की टूटने के कारण घायल हुए यात्री को अस्पताल ले जाया गया.
अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के अध्यक्ष रॉबर्ट सुमवॉल्ट ने बाद में पुष्टि की कि इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई है. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में 143 यात्री और पांच क्रू सदस्य थे. यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में विमान का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. स्थानीय रिपोर्ट में बताया गया कि इंजन एक विस्फोट के कारण खराब हुआ.
रिपोर्ट्स के अनुसार विमान के लैंडिंग के लिए नीचे जाने के दौरान यात्रियों को काफी भयानक अनुभवों का सामना करना पड़ा. कई यात्री रोने लगे और कई को उल्टी हो गई. फिलाडेल्फिया दमकल विभाग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विमान काफी तेज गति से नीचे आया और उड़ान रिकॉर्ड की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पांच मिनट में 5.2 किलोमीटर की रफ्तार से नीचे आया. एनटीएसबी ने मामले की जांच की घोषणा की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal